व्युत्पत्ति(शब्द के इतिहास), के अनुसार, ”अल्लाह”, अरबी शब्द अल-इलाह, (”Al” – The / ”Ilah” – ”Deity/God’ से मिलकर बना है।जिसका अर्थ है “ईश्वर”, जो हिब्रू(Hebrew) भाषा मैं ईश्वर के लिए प्रयोग किये जाने वाले शब्द “एल”(El)/ ”एलोम”(Elohim) और अरामी(Aramaic) भाषा मैं “एला” के समान मूल(Same Root word) से आता है (जो इन्जील/बाइबिल व तौरात की भाषाएँ हैं )।कहने का अर्थ यह हैं कि पिछली उम्मतों मैं अल्लाह के लिए कई शब्द प्रयोग किये जाते थे जिनके root word लगभग समान ही मिलते हैं”अल्लाह” नाम इस्लाम के आने से बहुत पहले ही से लोगों द्वारा प्रयोग किया जाता रहा है… एक छोटा सा उधारण पैगंबर ए इस्लाम मौहम्मद सल्ल° के पिता का लें सकते हैं जिनका नाम अब्दुल्लाह(Meaning- Servant of Allah) था, जो नबी सल्ल के इस दुनिया मैं आने से पहले ही इन्तिक़ाल कर गये थे ज़ाहिर सी बात हैं यह नाम (अब्दुल्लाह) इस्लाम के अपने अस्तित्व मैं आने से पहले का ही था और उस समय के यहूदी और ईसाई ”अल्लाह” नाम से परिचित थे….
(फ़ारूक़ खान)